अंगोला के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की टीम में शामिल

07 Nov 2025 08:47:00
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी


फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), 7 नवंबर (हि.स.)। इंटर मियामी के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी और उनके साथी रॉड्रिगो डी पॉल को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को अगले हफ्ते अंगोला के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए चुना गया है।

अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने 14 नवंबर को होने वाले इस फ्रेंडली मुकाबले के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

मेसी की टीम इंटर मियामी इस समय एमएलएस कप प्लेऑफ़ के पहले राउंड में है, जहाँ उनका मुकाबला नैशविल एफसी से चल रहा है। दोनों टीमों ने शुरुआती दो मुकाबलों में एक-एक जीत हासिल की है, जबकि निर्णायक तीसरा मैच शनिवार को फोर्ट लॉडरडेल में खेला जाएगा। यदि इंटर मियामी जीत दर्ज करता है, तो ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल 22 या 23 नवंबर को शुरू होंगे।

मेसी और डी पॉल दोनों ने अक्टूबर में अर्जेंटीना की ओर से दो फ्रेंडली मैच खेले थे। उस दौरान मेसी ने एक मैच में भाग लिया था जबकि डी पॉल ने दोनों मुकाबले खेले थे — ये मैच वेनेज़ुएला और प्यूर्टो रिको के खिलाफ हुए थे।

कोच स्कालोनी ने इस बार अर्जेंटीना की घरेलू लीग प्रिमेरा डिवीजन के खिलाड़ियों को नहीं चुना है क्योंकि वहां के मैच नवंबर की अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान भी जारी रहेंगे।

अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाउडियो टापिया ने ईएसपीएन से कहा, “हमने स्कालोनी से बात की और सुनिश्चित किया कि अर्जेंटीनी क्लबों के वे खिलाड़ी जो क्लाउसुरा टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले खेल रहे हैं, उन्हें इस बार नहीं बुलाया जाए।”

वहीं, एस्टन विला के गोलकीपर एमिलियानो “डिबू” मार्टिनेज को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।

मेसी, जो इस सीजन में एमएलएस गोल्डन बूट विजेता और एमवीपी (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) के प्रबल दावेदार हैं, को लीग के बेस्ट XI में भी चुना गया है। उन्होंने इस सीजन में 29 गोल और 19 असिस्ट किए — यानी कुल 48 गोल योगदान, जो 2019 में कार्लोस वेला के 49 के रिकॉर्ड से बस एक कम है।

अर्जेंटीना की पूरी टीम

गोलकीपर: जेरोनिमो रूली (मार्से), वाल्टर बेनिटेज़ (क्रिस्टल पैलेस)।

डिफेंडर: नहुएल मोलिना (एटलेटिको मैड्रिड), जुआन फोयथ (विलारियल), क्रिस्टियन रोमेरो (टोटनहम), निकोलस ओटामेंडी (बेनफिका), मार्कोस सेनेसी (बॉर्नमाउथ), निकोलस टैग्लियाफिको (ल्यों), वेलेंटिन बार्को (रेसिंग स्ट्रासबर्ग)।

मिडफील्डर: एलेक्सिस मैक एलिस्टर (लिवरपूल), एंजो फर्नांडीज़ (चेल्सी), रॉड्रिगो डी पॉल (इंटर मियामी), जियोवानी लो सेल्सो (रियल बेटिस), थियागो अल्मादा (एटलेटिको मैड्रिड), मैक्सिमो पेरोने (कोमो), निकोलस पाज़ (कोमो)।

फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी (इंटर मियामी), लाउटारो मार्टिनेज (इंटर मिलान), जूलियन अल्वारेज़ (एटलेटिको मैड्रिड), निकोलस गोंजालेज (एटलेटिको मैड्रिड), जूलियानो सिमियोने (एटलेटिको मैड्रिड), जोस मैनुअल लोपेज़ (पल्मेरास), जियानलुका प्रेस्टियानी (बेनफिका), जोआक्विन पनिचेली (रेसिंग स्ट्रासबर्ग)।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0