विक्रांत जेटली को हर संभव सहायता दी जा रही है : विदेश मंत्रालय

07 Nov 2025 18:29:00
मेजर विक्रांत जेटली


नई दिल्ली, 7 नवंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिए गए भारतीय सेना के पूर्व मेजर विक्रांत जेटली को भारत सरकार सभी जरूरी और संभव सहायता उपलब्ध करा रही है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी मेजर विक्रांत जेटली फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई हैं।सेना से निवृति लेने के बाद वे 2016 से आबूधाबी में एक निजी कम्पनी में कार्यरत थे। 2024 में उन्हें अचानक बिना किसी ठोर कारण बताए हिरासत में ले लिया गया। शुरूआती दौर में देश की सुरक्षा का हवाला दिया गया पर अब तक उस संबंध में कोई ठोस तथ्य नहीं दिए गए। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था और सेलिना जेटली ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मार्मिक अपील की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि अबू धाबी में हिरासत में लिए गए मेजर विक्रांत को लेकर हमें राजनयिक पहुंच प्राप्त हुई है और चार बार हमारे राजनयिक उनसे मिले हैं। हमारा दूतावास हर संभव मदद उन्हें मदद दे रहा है और परिवार के साथ भी संपर्क में हैं, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल है। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार भी हमारा दूतावास हर संभव मदद दे रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0