पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वां में सात विद्राेही और एक पुलिस अधिकारी की मौत

युगवार्ता    07-Nov-2025
Total Views |
पाकिस्तान में संघर्ष


इस्लामाबाद, 7 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के बन्नू शहर में पुलिस और आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के एक संयुक्त अभियान में सात विद्राेही मारे गए हैं। इस दाैरान एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की भी खबर हैै।

जानकारी के अनुसार, बन्नू के छावनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मैमंदखेल इलाके में पुलिस और विद्राही लड़ाकाें के बीच गुरूवार काे हुई एक भीषण मुठभेड़ में सात विद्राेही मारे गए । इस दाैरान एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया ।

बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) के अनुसार, विद्राेहियाें ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया, जिसके बाद त्वरित जवाबी कार्रवाई में सभी सात विद्राेही मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान, आबिद खान नामक एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया , जबकि दस अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा, गोलीबारी की चपेट में आने से चार नागरिक भी घायल हुए हैं।

अभियान के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने समूचे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है और विद्राेहियाें के मददगाराें का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags