सर्राफा बाजार में चमकी चांदी, एक दिन में 2,200 रुपये तक बढ़ी कीमत

07 Nov 2025 13:34:00
सर्राफा बाजार में 2,200 रुपये तक महंगी हुई चांदी


नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में लौटी तेजी का असर आज चांदी के भाव में आए उछाल के रूप में भी नजर आ रहा है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आ गई है। आज की इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,50,400 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,65,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली में आज चांदी की कीमत उछल कर 1,52,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी चांदी 1,50,400 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,51,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 1,52,800 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,52,100 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 1,65,100 रुपये के स्तर पर आ गई है।

बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि चांदी की कीमत मे आज आई उछाल की सबसे बड़ी वजह वेडिंग सीजन की मांग में आई तेजी है। इसके साथ ही गुरुवार से चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में भी तेजी आई है। खासकर, सोलर सेक्टर ने गुरुवार की शाम बल्क पर्चेजिंग करके चांदी की मांग में अचानक तेजी ला दी है। ऐसे मे शादी के लिए बढ़ी मांग ने इडस्ट्रियल डिमांड के साथ मिलकर इस चमकीली धातु की चमक बढ़ा दी है। मयंक मोहन का कहना है कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी रह सकता है, लॉन्ग टर्म में इसकी कीमत में तेजी का रुख कायम रह सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Powered By Sangraha 9.0