सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने फिजिक्स वाला फाउंडेशन के साथ किया करार

07 Nov 2025 19:42:01
सामाजिक


नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शुक्रवार को फिजिक्स वाला फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थी 15,000 अभ्यर्थियों को नि:शुल्क संरचित ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी।

यह हस्ताक्षर समारोह शुक्रवार को शास्त्री भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार इस करार के तहत, पीडब्ल्यू फाउंडेशन यूपीएससी, एसएससी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल कोचिंग नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। इस पहल में लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर, टेस्ट सीरीज़, मेंटरशिप, काउंसलिंग और अध्ययन सामग्री शामिल होंगी, जिससे समाज के वंचित वर्गों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पहुंच को व्यापक बनाया जा सकेगा।

यह साझेदारी गैर-वित्तीय सहयोग है, जिसके अंतर्गत विभाग पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए एक पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया को सुगम बनाएगा, जबकि पीडब्ल्यू फाउंडेशन सरकार या छात्रों से कोई शुल्क लिए बिना अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री प्रदान करेगा।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव ने कहा “यह सहयोग वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल सशक्तिकरण और समावेशी शिक्षा के माध्यम से हम युवाओं के लिए ऐसे अवसर सृजित करना चाहते हैं जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने और सफलता प्राप्त करने में सक्षम बनाएं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0