केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रेट्रोफिटेड विद्युत ऑटो की सवारी करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

07 Nov 2025 15:17:00
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन के तहत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सीएनजी वाहन को परिवर्तित कर तैयार किए गए रेट्रोफिटेड विद्युत ऑटो में सवारी भी की।

मंत्रालय के अनुसार इस पहल का उद्देश्य शहरी परिवहन को पर्यावरण अनुकूल और सतत दिशा में आगे बढ़ाना है। रेट्रोफिटेड विद्युत ऑटो तकनीक से पुराने वाहनों को नई ऊर्जा आधारित प्रणाली में बदला जा सकेगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और ऊर्जा की बचत होगी। कार्यक्रम के दौरान आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा कि भारत नवाचार आधारित, समावेशी और हरित परिवहन प्रणाली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0