गुवाहाटी में निर्मला सीतारमण ने किया ‘गेटवे ऑफ गुवाहाटी’ का उद्घाटन

07 Nov 2025 20:50:01
गुवाहाटी में ‘गेटवे ऑफ गुवाहाटी’ का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण।


गुवाहाटी, 07 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को गुवाहाटी में ‘गेटवे ऑफ गुवाहाटी’ (टर्मिनल एवं जेट्टी) का उद्घाटन किया। यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा इनलैंड वाटरवेज टर्मिनल है।

इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में जल परिवहन को नई दिशा देगी और आर्थिक विकास के नए अवसर खोलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0