

नामी कंपनी के बोरों में करते थे खाद की सप्लाई
बिजनौर, 8 नवम्बर (हि.स.)। नामी कंपनियों के बोरों में नकली खाद भर कर बेचने वाले एक बड़े गिरोह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सदर एसडीएम रितु चौधरी के नेतृत्व में टीम ने छापा मार कर मौके से 450 से अधिक नकली खाद बाेरी , रॉ मटेरियल, खाद के खाली बोरे और पैकिंग के उपकरण बरामद किए हैं। प्रशासन ने फैक्ट्री के गोदाम को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज शनिवार सुबह प्रशासन को बिजनौर शहर के बाईपास मार्ग पर स्थित कृष्णापुरम के एक मकान में नकली खाद बनाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर सदर एसडीएम रितु चौधरी कृषि राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और मकान में छापेमारी की। जहां टीम ने 450 से अधिक नकली खाद की बाेरी , रॉ मटेरियल, खाद के खाली बोरे और पैकिंग के उपकरण सहित कई सामान बरामद किए। एसडीएम सदर रितु चौधरी ने बताया कि बरामद खाद के सैंपल ले लिए गए हैं, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच हेतु भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि नकली खाद को एनपीके खाद जैसी नामी कंपनियों के नाम पर छपे बोरों में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। जांच में पता चला कि यह मकान रोहित पुत्र राकेश का है, जिसे हितेश पुत्र जितेंद्र ने किराए पर ले रखा था।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र