असम राइफल्स हाफ मैराथन का पांचवां संस्करण 14 दिसंबर को, शिलांग करेगा मेजबानी

08 Nov 2025 17:30:01
बाएं से दाएं: कृष्ण कांत दुबे (इनोवेटिव स्पोर्ट्स एंड लेजर के संस्थापक), असम राइफल्स के कर्नल नवजोत सिंह (एसएम) और धीरज झा


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। असम राइफल्स हाफ मैराथन का बहुप्रतीक्षित पांचवां संस्करण इस वर्ष 14 दिसंबर को मेघालय के शिलांग में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा आयोजकों ने शनिवार को यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

भारत के सबसे पुराने अर्धसैनिक बलों में से एक असम राइफल्स, जिसकी स्थापना 1835 में हुई थी और जो गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, द्वारा आयोजित यह मैराथन पहली बार 2021 आयोजित किया गया था। यह मैराथन फिटनेस, सौहार्द और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किई गई थी।

पांचवें संस्करण में 12 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक आयु के 3000 से अधिक धावक तीन अलग-अलग दूरियों – 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी में भाग लेंगे। धावक न केवल ऊपरी शिलांग के सबसे मनोरम मार्ग पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि 20 लाख रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आयोजकों ने इस वर्ष की असम राइफल्स हाफ मैराथन के लिए फिनिशर मेडल, ग्रे और मैरून रंग की जर्सी और रूट का भी अनावरण किया।

इस अवसर पर असम राइफल्स मुख्यालय के अधिकारी प्रतिनिधि कर्नल नवजोत सिंह (एसएम) ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि असम राइफल्स हाफ मैराथन का पांचवां संस्करण इस वर्ष 14 दिसंबर को ऊपरी शिलांग में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ पूर्वोत्तर में दौड़ का सबसे बहुप्रतीक्षित उत्सव बन गया है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने पुरस्कार राशि को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है। हमारा लक्ष्य न केवल सैन्य बलों के बीच स्वास्थ्य और सौहार्द को बढ़ावा देना है, बल्कि आम जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ और फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

इस मैराथन मे शामिल होने के लिए प्रतिभागी https://www.townscript.com/e/assam-rifles-half-marathon-421022 पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को एक उपहार बैग, फिनिशर मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसमें उनकी दौड़ की दूरी के साथ-साथ उनका समय भी दर्शाया जाएगा।

पांच किमी दौड़ सभी के लिए खुली है, जबकि 10 किमी दौड़ में छह आयु वर्गों (12-18, 18-30, 30-40, 40-50, 50-60 और 60+ वर्ष) के लोग भाग ले सकते हैं। पांच आयु वर्गों (18-30, 30-40, 40-50, 50-60 और 60+ वर्ष) के धावक हाफ मैराथन (21 किमी दौड़) में भाग ले सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0