

- मप्र के मुख्यमंत्री ने बिहार में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राहुल गांधी ने मानी हार, चुनाव छोड़ घूम रहे पचमढ़ी की वादियों में
पटना/भोपाल, 08 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं बीते कई दिनों से बिहार आ रहा हूं। जिस तरह से थर्मामीटर बुखार का हाल बता देता है, उसी तरह यहां की जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हर मतदाता का दिल ये बोल रहा है, बिहार की बहार-एनडीए सरकार। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार। लेकिन हमें यह मानकर घर नहीं बैठ जाना है। आप सभी मेरे साथ यह संकल्प लें कि आने वाली 11 तारीख को जब तक अंतिम वोट न डल जाए, चैन से नहीं बैठेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को बिहार के बांका जिले की बेलहर, मोतिहारी जिले की पिपरा और बोधगया विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी नेता दौरे कर रहे हैं। यहां तक कि नेताओं के दौरों के कारण हैलीकॉप्टर की कमी पड़ गई है। एनडीए के नेता जनता के बीच जा रहे हैं। अपनी पार्टी के सिद्धांतों के बारे में बता रहे हैं, सरकार की नीतियों की चर्चा कर रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच राहुल गांधी इस परिदृश्य से नदारद हैं। लगता है उन्होंने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। उन्हें इस चुनाव में अपनी और इंडी गठबंधन की हार सुनिश्चित लगने लगी है। इसीलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार का चुनाव छोड़कर पचमढ़ी में छुट्टियां मनाने चले गए हैं।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अन्य दलों के नेता चुनावी सभाओं के दौरान अपनी और अपनी पार्टी की बात रख रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी शायद चुनाव के बाद अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और वह बिहार का चुनाव भी हारेगी। जनसभाओं के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीनों जनसभाओं में मंच से अपार जनसमूह के बीच पहुंचकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदल रहा देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो सरकार चला रहे हैं, वो उन किसानों के लिए सरकार चला रहे हैं, जो पसीना बहाकर देश के लिए अन्न उगाता है। वो उन जवानों के लिए, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। वो माताओं बहनों, युवाओं और गरीबों के लिए सरकार चला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल चुका है। अब ये नया भारत है, जिसमें आतंकवादियों की खैर नहीं। दुश्मन को जब तक घर में घुसकर न मार आएं, हमारी सेनाओं को चैन नहीं पड़ता। कहते हैं पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ है, जिसे 12 महीने भी पोंगली में रखो, तो सीधी नहीं होती। लेकिन अब इस पूंछ को सीधी करने वाले नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार थी। उस समय पाकिस्तानी आतंकी हमारे निर्दोष नागरिकों का खून बहाते थे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे, क्या करें वो पाकिस्तान में भाग जाते हैं हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन आज हमारे सैनिक आतंकियों को देखते ही गोली चला देते हैं, उन्हें दिल्ली से पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
बिहार को बदल रहे नीतीश कुमार
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश और बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके कामों के लिए जानती है। एक तरफ मोदी जी देश बदल रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े बदलाव आए हैं। कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ। मतदान वाले दिन कहीं कोई गोली नहीं चली, कहीं पर भी दोबारा मतदान की नौबत नहीं आई। बिहार विकास की राह पर तेजी से कदम बढ़ा सके, इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली के साथ-साथ बिहार में भी एनडीए की सरकार चलती रहे। डबल इंजन वाली सरकार के कार्यकाल में बिहार विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा।
वोट के सुदर्शन चक्र से सिखाएं बिहार का अपमान करने वालों को सबक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार बिहार का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी को छठ मैया का पर्व मजाक लगता है, जबकि हमारी माता-बहनें छठ मैया का व्रत रखती हैं। मैं सभी माता-बहनों से आग्रह करता हूं कि इन्हें इनके पापों की सजा जरूर दें। इंडी गठबंधन के सहयोगी बिहार को छोटा-मोटा राज्य कहकर अपमान करते हैं। राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं और युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को 99 गालियों तक माफ किया था, आप भी 11 तारीख को होने वाले मतदान तक इन्हें नजरअंदाज कीजिए। मतदान वाले दिन इनकी 100 गालियां पूरी हो जाएंगी और आपकी ऊंगली पर वोट का सुदर्शन चक्र होगा। जैसे ही आप अपनी उंगली से एनडीए प्रत्याशी का बटन दबाएंगे, सुदर्शन चक्र छूटेगा और ये धराशायी हो जाएंगे। हमें बता देना है कि हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं और कालिया नाग के दांत तोड़ना तथा उसके फन पर नाचना जानते हैं।
एनडीए में ही बन सकता है चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब से गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री भी गरीब परिवार से आते हैं। कभी किसी ने सोचा नहीं होगा कि चाय बेचने वाले परिवार का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा। मेरे परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं रहा। मेरे परिवार में कोई मुख्यमंत्री तो क्या, सांसद-विधायक भी नहीं रहा। लेकिन यह एनडीए में ही हो सकता है कि मेरा जैसा व्यक्ति आज मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साधारण परिवार से आते हैं और उनके नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर