मनी लॉन्डरिंगः ईडी ने पीएफआई की 67 करोड़ की संपत्ति जब्‍त की

08 Nov 2025 19:40:01

नई दिल्‍ली, 08 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 67.03 करोड़ रुपये मूल्य की आठ अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है, जिनका स्वामित्व और नियंत्रण प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पास है।

ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ धन शोधन मामले में जांच के तहत 67.03 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्‍त किया है। ईडी ने कहा कि 6 नवंबर को पीएमएलए, 2002 के तहत पीएफआई के स्वामित्व और नियंत्रण वाली 67.03 करोड़ रुपये मूल्य की 8 अचल संपत्तियों को जब्‍त किया गया है। ये संपत्तियां विभिन्न ट्रस्टों और उसके राजनीतिक संगठन- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नाम पर थीं। इस मामले में अब तक कुल 129 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की जा चुकी है।

ईडी ने एनआईए और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम- 2002 के तहत पीएफआई और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0