
काठमांडू, 8 नवंबर (हि.स.)। बिहार से सटे नेपाली सीमा क्षेत्र को आज शाम से तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा नाका को बंद करने का फैसला किया गया है।
जिला प्रशासन कार्यालय महोत्तरी ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया है कि आज (शनिवार) शाम 6 बजे से लेकर आगामी मंगलवार शाम 6 बजे तक नेपाल–भारत सीमा नाका बंद रहेंगे।
बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। इसी कारण शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तीन दिनों के लिए सीमा नाकों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
महोत्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी इन्द्रदेव यादव के अनुसार, सीमा बंद रहने की अवधि में मानवीय तथा आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
इसी तरह, धनुषा, सर्लाही, रौतहट, बारा तथा परसा जिलों के प्रशासन कार्यालयों ने भी समान सूचना जारी करते हुए उक्त अवधि में सीमा नाका बंद रहने की घोषणा की है।
रौतहट के प्रमुख जिला अधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि भारत के सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण क्षेत्रों में चुनाव होने के कारण सीमा बंद करना आवश्यक हो गया है।
सीमा बंद होने के साथ ही जनकपुरधाम–जयनगर रेल सेवा भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। नेपाल रेलवे कम्पनी लिमिटेड ने बताया कि सीमा बंद रहने के कारण भारत के जयनगर तक की रेल सेवा स्थगित की गई है, और सीमा खुलने के बाद सेवा को पुनः सुचारु किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास