
काठमांडू, 8 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे की लाइटिंग प्रणाली में खराबी आने के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों प्रकार की उड़ानों का आवागमन रोक दिया गया है।
त्रिभुवन हवाई अड्डे के प्रवक्ता रेंजि शेर्पा के अनुसार, रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। इस वजह से लगभग आधा दर्जन उड़ानों को आसमान में ही होल्ड पर रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों प्रकार की उड़ानों का आवागमन रोक दिया गया है। यह समस्या शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे शुरू हुई थी और रनवे की लाइटिंग प्रणाली की मरम्मत का कार्य जारी है।
फ्लाइट रडार में इस वक्त आसमान में कतर एयरवेज के विमान सहित 5 विमान को आसमान में होल्ड पर देखा जा सकता है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास