
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आडवाणी जी की राष्ट्र सेवा असाधारण रही है और उनका जीवन हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनकी राष्ट्र सेवा अद्वितीय है और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर