


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी देश अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा पर शनिवार को रवाना हुईं। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन देशों की पहली राजकीय यात्रा है।
राष्ट्रपति भवन ने एक्स पोस्ट पर बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं। वे आज रात अंगोला पहुंचेंगी। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन दोनों अफ्रीकी देशों की पहली राजकीय यात्रा है। राष्ट्रपति की 8 से 13 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और नए क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा होगी। यह यात्रा अफ्रीकी क्षेत्र में दोनों देशों के साथ सहयोग और साझेदारी बढ़ाने के नए रास्ते खोलने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है। यात्रा के दौरान व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे के विविधीकरण और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर बातचीत की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर