प्रधानमंत्री 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे

08 Nov 2025 10:39:00
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी तक समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान राज्य में 8,140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 930 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 7,210 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन परियोजनाओं का संबंध पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वे 28 हजार से अधिक किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे जारी करेंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें अमृत योजना के तहत देहरादून में 23 जोन के लिए जलापूर्ति योजना, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड शामिल हैं।

प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें देहरादून के लिए 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराने वाली सोंग डैम ड्रिंकिंग वाटर परियोजना और नैनीताल जिले की जमरानी डैम मल्टीपरपज परियोजना शामिल हैं, जो पेयजल, सिंचाई और बिजली उत्पादन में सहायक होगी। इसके अलावा महिला खेल कॉलेज (चंपावत) और अत्याधुनिक डेयरी प्लांट (नैनीताल) जैसी परियोजनाओं की भी नींव रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0