(संशोधित) तमिलनाडु के 7 जिलों में बारिश, 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

08 Nov 2025 12:40:01
rain file shot


नोट-यह खबर संशोधन के बाद दोबारा जारी की गयी है।

चेन्नई, 8 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण भारत में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आठ नवंबर से 13 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु के चार जिलों कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज सुबह 11 बजे से तमिलनाडु के जिन 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, उन जिलों में गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, तेनकासी, तिरुवल्लूर और चेन्नई में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी, जबकि चार जिलों कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की तीव्रता में विविधता रहेगी, जिसमें आंतरिक और तटीय क्षेत्रों में शाम और रात के समय अधिक वर्षा होने की संभावना है। रविवार को तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भी तीव्र बारिश जारी रह सकती है, जिससे क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक नम मौसम बना रहेगा।------

हिन्दुस्थान समाचार

Powered By Sangraha 9.0