
ब्रिसबेन, 8 नवंबर (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को गाबा के मैदान पर खेले जाने वाला पांचवां और अंतिम टी20 मैच खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जिसके बाद भारत ने यह पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। फिर भारत ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 अपने नाम किया था।
बारिश के कारण यह मुकाबला मात्र 4.5 ओवर तक ही चल सका। यह परिणाम ऑस्ट्रेलिया के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि 2022 के बाद से यह उनकी चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज हार है, जिसमें से तीन बार उन्हें भारत के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है।
आखिरी मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने एक बार फिर गेंदबाजी का फैसला किया। ग्रीन टिंज वाली पिच पर कुछ दरारें जरूर थीं, लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने साबित कर दिया कि बल्लेबाजी के लिए विकेट बेहतरीन है।
अभिषेक ने हमेशा की तरह आक्रामक शुरुआत की। हालांकि उन्हें दो बार जीवनदान मिला, पहला मौका ग्लेन मैक्सवेल ने मिड ऑफ पर छोड़ा, जबकि दूसरा कैच बेन ड्वार्शुइस ने चौथे ओवर में टॉप एज पर टपका दिया। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने न केवल नाथन एलिस की गेंद पर शानदार छक्का लगाया, बल्कि फुल मेंबर देशों के बल्लेबाजों में सबसे तेज 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी बना लिया। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 528 गेंदों में हासिल की। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 गेंद) और फिल सॉल्ट (599 गेंद) को पीछे छोड़ दिया।
दूसरी ओर शुभमन गिल ने शानदार लय में बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 29 रन बनाते हुए 6 चौके लगाए, जिनमें एक ओवर में चार चौके शामिल थे।
मैच शुरू होने के 21 मिनट बाद खेल रोकना पड़ा। दिलचस्प बात यह रही कि उस समय बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन मौसम विभाग की गंभीर चेतावनी के चलते मैदानकर्मियों ने पिच को कवर कर दिया और दर्शकों को निचले स्टैंड से हटाया गया। बिजली गिरने के खतरे के कारण खिलाड़ियों को भी मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। दो घंटे से अधिक के इंतजार के बाद अंततः मुकाबला रद्द घोषित कर दिया गया, जिससे भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे