केंद्रीय मंत्री शेखावत का हैदराबाद में दमदार रोड शो, जुबली हिल्स उपचुनाव में जनता से मांगा समर्थन

08 Nov 2025 20:33:00
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का हैदराबाद में दमदार रोड शो, जुबली हिल्स उपचुनाव में जनता से मांगा समर्थन


हैदराबाद/जोधपुर, 08 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हैदराबाद के एर्रागड्डा क्षेत्र में आयोजित जुबली हिल्स उपचुनाव के प्रचार अभियान में भाजपा प्रत्याशी लंकला दीपक रेड्डी के समर्थन में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया और रोड शो में भाग लिया।

इस अवसर पर शेखावत के साथ केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी गारू एवं विधायक पायल शंकर गारू भी उपस्थित रहे। रोड शो के दौरान जनता का उत्साह देखने योग्य था। शेखावत ने जनता से सीधे संवाद करते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए।

उन्होंने कहा कि “यह निश्चित है कि यहाँ की कांग्रेस सरकार ने जनता को अत्यंत निराश किया है। भाजपा ही वह विकल्प है जो जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर सकती है।”

हैदराबाद प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ‘कोटि दीपोत्सव’ के भव्य समारोह में भी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि “रात्रि का वह दृश्य, जब लाखों दीपकों का प्रकाश चारों ओर फैला था, अविस्मरणीय और आत्मा को स्पर्श करने वाला था।”

उन्होंने इस अद्भुत आयोजन के सफल संचालन पर भक्ति टीवी के प्रमुख थुम्मला नरेंद्र चौधरी और श्रीमती रमा देवी को हार्दिक बधाई दी। शेखावत ने कहा कि इस दीपोत्सव ने यह सिद्ध कर दिया कि सनातन धर्म की आस्था और शक्ति अटूट है तथा भक्तिभाव से प्रकाशित यह आयोजन भव्यता और श्रद्धा का अनोखा संगम रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Powered By Sangraha 9.0