विश्व उर्दू दिवस 9 नवंबर को नई दिल्ली स्थित ग़ालिब अकादमी में मनाया जाएगा

08 Nov 2025 18:09:06
विश्व उर्दू दिवस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सैयद अहमद ख़ान


नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्व उर्दू दिवस का आयोजन 9 नवंबर (रविवार) को सुबह 11 बजे नई दिल्ली की बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन स्थित ग़ालिब अकादमी में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहिर-ए-इक़बालियात (अल्लामा इक़बाल विशेषज्ञ) प्रो. अब्दुल हक़ करेंगे। विश्व उर्दू दिवस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सैयद अहमद ख़ान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उर्दू के प्रति प्रेम और सेवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एक स्मारिका पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। इस वर्ष यह पुस्तितका प्रसिद्ध पत्रकार आलम नक़वी के जीवन और सेवाओं पर आधारित होगी।

डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 1997 से विश्व उर्दू दिवस हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन प्रसिद्ध उर्दू कवि और दार्शनिक अल्लामा मोहम्मद इकबाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन उर्दू भाषा और साहित्य की समृद्धि का जश्न मनाने के लिए सेमिनार और मुशायरे जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रो. बिलकीस बानो (जैव रसायन विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और डॉ. रऊफ खैर (हैदराबाद) को साहित्य के लिए अल्लामा मोहम्मद इकबाल पुरस्कार दिया जा रहा है। इनके साथ ही प्रो. कौसर मज़हरी (जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली) को शायरी के लिए मिर्जा गालिब पुरस्कार, प्रो. जहरा खातून (जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली) को उर्दू और फारसी भाषा के लिए मौलाना अली मियां पुरस्कार, डॉ. अकील अहमद (सचिव, गालिब अकादमी, नई दिल्ली) को भाषा और साहित्य के लिए मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी पुरस्कार, केएल नारंग साकी (नई दिल्ली) को मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी पुरस्कार दिया जाएगा। साहित्य के लिए कंवर महेंद्र सिंह बेदी पुरस्कार और उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए यासीन मोमिन (मुंबई) को काजी मोहम्मद अदील अब्बासी पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा सुश्री टी.एन. भारती (सैयदा तलत नसरीन, नई दिल्ली) को पत्रकारिता के लिए नूरजहाँ सरवत पुरस्कार से, सैयद जुबैर अहमद (मुस्लिम मिरर, नई दिल्ली) को पत्रकारिता के लिए मौलाना उस्मान फारकलीत पुरस्कार से, मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी (नई दिल्ली) को स्तंभकार के रूप में मौलाना सनाउल्लाह अमृतसरी पुरस्कार, अब्दुल मन्नान (संपादक योजना उर्दू, नई दिल्ली) को पत्रकारिता के लिए मौलाना मोहम्मद मुस्लिम पुरस्कार, जमशेद इकबाल खान (आज) टाक, नई दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए अमीन सयानी पुरस्कार, सौरभ शुक्ला (रेड माइक, नई दिल्ली) को पत्रकारिता के लिए पंडित देवनारायण पांडे पुरस्कार, आबिद हुसैन अनवर (यूएनआई उर्दू, नई दिल्ली) को पत्रकारिता के लिए महफूज़ुर्रहमान पुरस्कार और शाहरत अंसारी (खलीलाबाद, यूपी) को पत्रकारिता के लिए इमदाद साबरी पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

अन्य पुरस्कार विजेताओं में हफीजुर्रहमान (शार्क अदील, मारहारा, एटा जिला, यूपी) को कविता के लिए इस्माइल मेरठी पुरस्कार, मोहम्मद यामीन जकी (संपादक हिलाल, रामपुर) बाल साहित्य के लिए डॉ. जाकिर हुसैन पुरस्कार, फारूक अहमद (दूर दर्शन, दिल्ली) उर्दू को बढ़ावा देने के लिए उलेमात यासीन पुरस्कार, प्रो. डॉ. जियाउर्रहमान सिद्दीकी (अलीगढ़) शिक्षण और सीखने के लिए मजहरुद्दीन खान पुरस्कार, मास्टर इकबाल अहमद (पूर्व प्रधानाध्यापक जामिया मिडिल) शामिल हैं। स्कूल, नई दिल्ली) सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए मकबूल अहमद सिद्दीकी पुरस्कार, प्रो. अब्दुल मजीद मोहम्मद सिद्दीक सिद्दीकी (मालीगांव) को शिक्षा और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए मौलाना आजाद पुरस्कार, प्रो. खालिद मुबश्शिर (जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली) को नातिया शायरी के लिए हाफिज मेरठी पुरस्कार, डॉ. इब्राहिम अफसर (मेरठ) को उर्दू शोध के लिए नसीरुद्दीन हाशमी पुरस्कार, डॉ. उजैर अहमद (इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल) को मौलवी अब्दुल हक पुरस्कार, डॉ. नेहाल नाज़िम (मुरादाबाद) को साहित्य संवर्धन हेतु डॉ. अबुल फ़ैज़ उस्मानी पुरस्कार, डॉ. अबू साद अथरी (झंडानगर, नेपाल) को भारत-नेपाल मैत्री पुरस्कार और हिदायत प्रकाशन, नई दिल्ली (स्वामी सैयद अबुल-आला सुभानी) को प्रकाशन हेतु मुंशी नवल किशोर पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

डॉ. सैयद अहमद खान ने आशा व्यक्त की है कि विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार विजेता उर्दू के प्रचार-प्रसार में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद

Powered By Sangraha 9.0