कांग्रेस ने भी मान लिया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

08 Nov 2025 19:50:01
डॉ सुधांशु त्रिवेदी मीडिया से बात करते हुए


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के नीतीश कुमार को भी अब प्रधानमंत्री जी से कट्टे के द्वारा मुख्यमंत्री का पद घोषित करवा देने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। शनिवार को भाजपा के सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के इस बायन में कुछ भी नया नहीं है। कांग्रेस अपनी फितरत के अनुसार बोल रही पर इससे तीन निष्कर्ष बहुत साफ है।

पहला कांग्रेस ने अब मान लिया है कि अब नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा एनडीए की सरकार स्पष्ट रूप से बनने जा रही है, संभवत पहले चरण के मतदान के बाद उनके दिमाग में स्पष्ट हो गया है।

दूसरी बात, पहले चुनाव से पहले एसआईआर का मुद्दा उठाना चुनाव के दौरान इस प्रकार की कट्टे वाली बात करने का प्रयास करना दर्शाता है कि किसी भी विकास आधारित मुद्दे पर अब वो बिहार की या केंद्र की एनडीए सरकार के विरुद्ध कुछ भी बोलने का आधार उनके पास नहीं रह गया है।

और तीसरा कि प्रधानमंत्री ने जो बात बोली थी कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखवाकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी घोषित करवा ली वह बात आज साबित हो गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह बयान उसकी स्वीकारोक्ति है

और इसी के साथ यह भी समझ में आया कि कनपटी की वह धमक बहुत गहरे तक अंदर गई है और जिससे कांग्रेस का दिल और दिमाग पूरी तरीके से हिल गया है और यह खींच यह बौखलाहट उनके बयान में साफ नजर आ रही है

और जहां तक कांग्रेस पार्टी ने यह कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है। तो मैं भी उनकी भावना का सम्मान करते हुए कहना चाहूंगा निश्चित रूप से उनकी भावना आहत हुई होगी। क्योंकि उनकी नजर में राजद का स्तर तो कट्टे वाला है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की भावना तो बहुत बड़े-बड़े अपराधियों के पक्ष में रही है, जिनकी नजर में ओसामा जी रहे हैं, हाफिज साहब, अफजल हालात का मारा, याकूब मेनन की जुडिशल किलिंग, जाकिर नायक शांति का मसीहा।

जो लोग आरडीएक्स, एके 47 और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के बड़े-बड़े आतंकवादियों के समर्थन परोक्ष समर्थन महिमामंडन कर चुके हों, उनकी भावना निश्चित रूप से आहत हुई होगी। बिहार की जनता और प्रदेश की जनता, जो बहुत प्रबुद्ध और राजनीतिक दृष्टि से जागरूक है। उसकी राजनैतिक जागरूकता पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि वो निर्णायक और प्रभावी जनादेश। भाजपा एनडीए के पक्ष में देने जा रही है केंद्र में मोदी जी का नेतृत्व और बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में

और कांग्रेस का यह बयान। अपनी अवश्यसंभावी हार की पराजय को देखते हुए घबराहट और बौखलाहट में दिया गया एक बयान मात्र है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0