
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 से 12 नवंबर तक दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच मैत्री एवं सहयोग के विशेष संबंधों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है तथा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय संवाद की परंपरा का प्रतीक है।
शनिवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से भेंट करेंगे। दोनों नेता संयुक्त रूप से 1020 मेगावाट पनात्सांगचू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसे भारत सरकार और भूटान की राजशाही सरकार ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
इसके साथ प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों में भी भाग लेंगे।
इस दौरान वे भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबग्ये से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी थिम्फू स्थित ताशिछोदजोंग में भारत से ले जाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन और पूजा करेंगे तथा भूटान की राजशाही सरकार द्वारा आयोजित “ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल” में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत बनाने, नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी