गुजरात के गांधीनगर से आईएसआईएस के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, हमले की योजना बना रहे थे

09 Nov 2025 12:10:01
एटीएस, गुजरात


गांधीनगर, 9 नवंबर (हि.स.)। गुजरात एटीएस ने राज्य के पाटनगर गांधीनगर के अडालज से आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की बात सामने आई है।

एटीएस टीम को आतंकी गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की सक्रियता की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। एटीएस टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस की तरफ से आज दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

आरोपितों की देश में कई जगहों पर हमले की योजना थी। हथियारों के आदान-प्रदान की मंशा से इनके गुजरात पहुंचने और देश में कई जगहों पर हमले की योजना का पता चला है। ये संदिग्ध आतंकी किन स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे, इसकी गहन जाँच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Powered By Sangraha 9.0