गिरफ्तार हुए तीनों आतंकी गुजरात में बना रहे थे बड़े हमले की योजना, आधुनिक असलहे और केमिकल बरामद

09 Nov 2025 14:34:00
गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया


गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया


गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया


एटीएस ने किया हमले का पर्दाफाश, आतंकियों के पास से 3 पिस्तौल, 30 कारतूस और ज़हरीला केमिकल मिला

गांधीनगर, 09 नवंबर (हि.स.)। गुजरात में बड़े आतंकी हमले का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात एटीएस ने गांधीनगर के अडालज टोल प्लाजा के पास से तीनों

आतंकियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया है। आधुनिक पिस्तौल सहित जहरीला केमिकल भी मिला है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।

गुजरात एटीएस ने डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद पुत्र अब्दुल खादर जिलानी, मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद सुलेमान और आज़ाद पुत्र सुलेमान सैफी नाम के आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 ज़िंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया।

गिरफ्तार किया गया डॉ. अहमद मोहीउद्दीन अब्दुल कादर जिलानी हैदराबाद निवासी है। मोहम्मद सुहेल मोहम्मद सुलेमान और आज़ाद सुलेमान सैफी दोनों उत्तर प्रदेश निवासी हैं। तीनों की उम्र करीब 25 साल के आसपास बताई जा रही है।

गुजरात एटीएस ने बताया कि तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। वे देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे। आईएसआईएस से जुड़े ये तीनों आतंकवादी गुजरात में साइनाइड से भी ज्यादा खतरनाक ज़हर बनाने की कोशिश कर रहे थे। वे राज्य में कोई बड़ी वारदात अंजाम दे सकें, उससे पहले ही गुजरात एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Powered By Sangraha 9.0