मोदी-नीतीश की जोड़ी ही बिहार को विकसित बनाएगी : अमित शाह

09 Nov 2025 16:30:01
अमित शाह सासाराम में सभा को सम्बोधित करते हुए


पटना, 09 नवम्बर (हि.स.)। मोदी-नीतीश की जोड़ी ही बिहार को विकसित बनाएगी। यही जोड़ी बिहार को देश के नंबर वन राज्य बनाएगी। जब केंद्र में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और लालू की सरकार थी, तब आतंकवादी हमारी धरती पर अपनी मर्ज़ी से हमला करते थे। इसके उलट, अब हम आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मार रहे हैं। यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन सासाराम, न्यू स्टेडियम में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थें।

केंद्रीय गृह मंत्री ने जाेर देकर कहा कि भविष्य में अगर पाकिस्तान के आतंकवादी फिर से हमला करने की हिम्मत करते हैं तो उनकी गोलियों का जवाब मोर्टार के गोले से दिया जाएगा। क्या आपको पता है कि ये मोर्टार गोले कहां बनाए जाएंगे? बिहार में, सासाराम में, क्योंकि मोदी यहां एक रक्षा गलियारा बनाने जा रहे हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कोशिश करने के लिए भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां 550 साल पहले मुगल सम्राट बाबर ने कथित तौर पर एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। आज, मोदी के सत्ता में आने पर, उस स्थान पर एक आसमान छूता मंदिर बनाया गया है। मैं आपको चल रहे चुनावों के नतीजे पहले ही बता सकता हूं। यह राज्य में मेरी 37वीं रैली है और मैं कह सकता हूं कि लालू जी और उनके सहयोगियों का पहले चरण में ही सफाया हो जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में कांग्रेस-लालू प्रसाद का सुपर साफ हो जाएगा और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने वाली है। उन्हाेंने लोगों से पूछा कि आपको कट्टा लहराने वाली सरकार चाहिए या पाकिस्तान पर गोली बरसाने वाली सरकार।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में घुसपैठी बोर्ड बनाएगी यह दोनों बिहार में घुसपैठियों को घुसना चाहते हैं घुसपैठियों के जरिए यह लोग बिहार के युवाओं का रोजगार व गरीब लोगों का अनाज छीनना चाहते हैं।

अमित शाह ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने किसान युवाओं व पिछड़ा के लिए यात्रा नहीं निकाल बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली थी।

अमित शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि चाहे जितना यात्रा निकाल दीजिए बिहार और देश से एक-एक घुसपैठी को सरकार बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। रोहतास की सातों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाना है। उन्होंने सासाराम के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी स्नेह लता कुशवाहा, चेनारी से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया और कहा कि अपना एक-एक मत राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी स्नेह लता कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम को देकर विजयी बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल तथा संचालन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने किया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Powered By Sangraha 9.0