रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा- उत्तराखंड में दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनने की क्षमता

09 Nov 2025 14:35:00
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्रीकार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड राज्य के गठन के रजत जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड पूरी तरह से बदल चुका है और विकास के पद पर अग्रसर है। राज्य में खुद को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की क्षमता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को लक्ष्य देते हुए प्रधानमंत्री ने साल भर पर्यटन की संभावनाएं विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की असली शक्ति आध्यात्म में है। अगर उत्तराखंड ठान ले तो खुद को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी स्पिरिचुअल के तौर पर स्थापित कर सकता है।”

प्रधानमंत्री ने 'वोकल फॉर लोकल' की वकालत की और उत्तराखंड को देश में विवाह समारोह स्थल के तौर पर विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे चार से पांच स्थान विकसित कर सकती है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने योग अध्यात्म और स्वास्थ्य देखभाल को आपस में जोड़ने की सलाह दी।

राज्य की 25 वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड का बजट 4 हज़ार करोड़ रुपये का था। आज यह बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है। पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना और सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना, ओर मेडिकल कॉलेज भी एक से 10 हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0