राहुल गांधी नहीं चाहते कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें: केशव प्रसाद मौर्य

09 Nov 2025 20:01:01
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 9 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह चुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महागठबंधन कुछ नहीं, एक-दूसरे की टांग खीचनें और धोखेबाजी का खेल है। राहुल गांधी ही नहीं चाहते हैं कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनें।

उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंए एक्स पर रविवार को लिखा कि महागठबंधन के तीन खिलाड़ी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव हैं। इन तीनों की अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग है। मौर्य ने लिखा कि राहुल गांधी किसी भी क़ीमत पर नहीं चाहते कि दोनों यादव मुख्यमंत्री बनें। वह दोनों की लाठी तोड़कर अपना पंजा मज़बूत करना चाहते हैं। वहीं राजनीति में खेले-खाए यादव बंधु भी कम उस्ताद नहीं हैं, जो किसी भी क़ीमत पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते हुए नहीं देखना चाहते। टंगड़ी मार के इस नायाब खेल में लालटेन बुझ चुकी है, साइकिल पंचर और पंजे में कोई दमखम नहीं बचा है। बिहार में महागठबंधन का खेल ख़त्म हो गया है। फिर एक बार एनडीए सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। बिहार का एनडीए पर विश्वास है और महागठबंधन हताश व निराश है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Powered By Sangraha 9.0