प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड दौरे में 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

09 Nov 2025 08:56:01
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


-प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 से 1.30 बजे राज्य जयंती समारोह को करेंगे संबोधित

देहरादून, 09 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर रविवार सुबह 11.45 बजे दून स्थित एफआरआई पहुंच रहे हैं। इस मौके पर वे 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर देवभूमि के लोग उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11.05 बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 11:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट से वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) पहुंचेगे। करीब 11:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल एफआरआई आएंगे। इस दौरान संबोधन से लेकर उद्योग विभाग की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनी को देखेंगे। दोपहर 12.30 से लगभग 1:30 बजे तक राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 1.35 बजे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से आईएमए पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से देहरादून एयरपोर्ट जाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होकर 2.55 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा है कि,'उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण करेंगे। वह राज्य की विकास यात्रा से संबंधित थीम पार्क व पवेलियन का निरीक्षण करेंगे तो प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के तप, त्याग, संघर्ष और बलिदान से सिंचित देवभूमि उत्तराखंड आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में समग्र विकास की दिशा में अग्रसर है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दून तैयार है। एफआरआई के साथ शहर सुंदर सजा हुआ है। वहीं, रजत जयंती उत्सव और पीएम के आगमन को जगह-जगह होर्डिंग लगाकर सजाया गया है। एफआरआई में मुख्य आयोजन को लेकर पुलिस ने इसके आसपास जीरो जोन भी घोषित किया है। इसके अलावा शहर में रूट डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस देर रात तक कार्यक्रम स्थल के आसपास व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही। रविवार सुबह से ही एफआरआई कार्यक्रम स्थल लेकर को शहर भर में पुलिस चौकस है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Powered By Sangraha 9.0