
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। माना जा रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली, अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत की अनिश्चितता और कॉरपोरेट सेक्टर के मिले-जुले परिणामों के कारण पिछले सप्ताह के कारोबार में लगातार असमंजस का माहौल बना रहा। इस असमंजस की वजह से बाजार को निगेटिव नोट के साथ साप्ताहिक कारोबार का अंत करना पड़ा।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रीन एनर्जी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और मैनकाइंड फार्मा के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, वोडाफोन-आइडिया, इंडस टावर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डाबर इंडिया के शेयर साप्ताहिक आधार पर 5 से 10 प्रतिशत तक की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स इस सप्ताह तुलनात्मक तौर पर कम गिरावट का शिकार हुआ।
मिडकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 0.60 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल हिताची एनर्जी इंडिया, फिनिक्स मिल्स, पीआई इंडस्ट्रीज, 3एम इंडिया, आस्ट्रल और एल एंड टी फाइनेंस के शेयर 5 से 10 प्रतिशत तक की साप्ताहिक मजबूती के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, देल्हीवेरी, जेके सीमेंट, केएंस टेक्नोलॉजी इंडिया, ब्लू स्टार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर सबसे अधिक 1.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के बाद स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिशर मेडिकल वेंचर्स, वर्थ इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग, स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, ब्लिस, जीवीएस फार्मा, वीएल-ई गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, पंजाब केमिकल एंड क्रॉप प्रोटक्शन और रिलायंस पावर के शेयर साप्ताहिक आधार पर 15 से 46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, थंगामयील ज्वेलरी, एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया, इंटर आर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस, बीएलएस ई सर्विसेज, एएसएम टेक्नोलॉजीज, आइरिस बिजनेस सर्विसेज, राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स, ऑर्किड फार्मा, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन इंडिया, प्रीवी स्पेशलिटी केमिकल्स और रेडिंगटन के शेयर 15 से 56 प्रतिशत तक की साप्ताहिक बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी का मीडिया इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर सबसे अधिक 3.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स दो प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी का मेटल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.70 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.60 प्रतिशत की साप्ताहिक कमजोरी का शिकार हो गया। दूसरी ओर, निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर दो प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक