जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी संबंधों के आरोप में दो एसपीओ बर्खास्त

09 Nov 2025 15:28:01

जम्मू, 09 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों के लिए दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि एसपीओ अब्दुल लतीफ़ और मोहम्मद अब्बास को पहले आतंकवादी गतिविधियों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने दोनों एसपीओ को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया। दोनों पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Powered By Sangraha 9.0