बीएसएफ ने किया डॉग बबीता की बुद्धिमत्ता को सलाम, मिला के-9 अवार्ड

09 Nov 2025 17:31:00
भारत पाक सीमा पर बीएसएफ के साथ तैनात डाॅग बबीता, जिसे अवार्ड मिला


चंडीगढ़, 09 नवंबर (हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के साथ कदमताल करते हुए उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली ट्रेकर डॉग बबीता को इस वर्ष का वल्लभभाई पटेल आरआरयू नेशनल के-9 अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान हैदराबाद में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया।

अमृतसर सेक्टर में सीमा पर तैनात एक बटालियन के साथ सेवारत बबीता ने सितंबर, 2025 में एक बड़े ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तीक्ष्ण प्रवृत्ति और बुद्धिमत्ता ने सैनिकों को एक संदिग्ध घर तक पहुंचाया, जिसके परिणामस्वरूप तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ ने बबीता के सहयोग से तस्करों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 63 राउंड और 04 मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए।

बबीता की यह अनुकरणीय उपलब्धि सीमा सुरक्षा बल की बेजोड़ बहादुरी, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और उत्तम टीम वर्क को दर्शाती है, जो देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव सतर्क और तत्पर रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0