10वीं ऑल इंडिया एसएसकेएफ कराटे चैंपियनशिप: आरबी मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक, जीते 12 पदक

युगवार्ता    01-Dec-2025
Total Views |
10वीं ऑल इंडिया एसएसकेएफ कराटे चैंपियनशिप


वाराणसी, 01 दिसंबर (हि.स.)। सेठ एम.आर. जयपुरिया, बाबतपुर कैंपस में 29–30 नवंबर 2025 को सम्पन्न 10वीं ऑल इंडिया एसएसकेएफ कराटे चैंपियनशिप में कनीन जुकु आरबी मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर कुल 12 पदक अपने नाम किए। विभिन्न वर्गों में उतरे नौ प्रतिभागियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य जीतकर अकादमी का परचम ऊंचा कर दिया।

महिला वर्ग में खुशी मजूमदार और भूमि राय का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावी रहा। खुशी ने काता में रजत पदक हासिल करने के बाद कुमिते में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण जीता। भूमि राय ने भी इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए काता में रजत और कुमिते में स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

पुरुष वर्ग में सिद्धांत राय ने काता में स्वर्ण और कुमिते में कांस्य पदक लेकर अपनी बहुमुखी क्षमता का परिचय दिया। शुचय मिश्रा ने काता वर्ग में शानदार अंदाज में स्वर्ण पदक जीता, जबकि देवेंद्र राय ने कुमिते में स्वर्ण प्राप्त किया। सुमित कुमार ने कुमिते में रजत तथा साहुल वर्मा और रवि घोष ने कांस्य अपने नाम किया। टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक भट्ट ने भी कुमिते में मजबूत प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता में सेंसई संतोष सोनकर और सेंसई अभिषेक चौरसिया ने आधिकारिक भूमिका निभाई, जबकि टीम का मार्गदर्शन कोच शिवेश शर्मा ने किया। खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि से अकादमी में उत्साह का माहौल है और अभिभावकों ने पदक विजेताओं का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags