अभाविप देश के सभी सरकारी, निजी विश्वविद्यालयों में चलाएगा छात्रावास सर्वेक्षण अभियान

01 Dec 2025 16:23:00
मीडिया काे संबाेधित करते अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी।


देहरादून, 1 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) आगामी वर्ष फरवरी से पूरे देश में सभी सरकारी एवं निजी छात्रावासों के सर्वेक्षण का एक बड़ा अभियान चलाएगा तथा देश में बांग्लादेशी घुसपैठ सहित हर प्रकार की विभाजनकारी गतिविधियों पर रोक लगाने, शिक्षा व्यवस्था में अनुकूल बदलाव लाने, प्राकृतिक आपदा के समय बचाव एवं राहत अभियानों की तैयारी और समाज परिवर्तन के लिए काम करेगा।

अभाविप का 71वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी ने आज यहां कहा कि परिषद फरवरी माह में पूरे देश में छात्रावास सर्वेक्षण अभियान चलाएगा। अभियान के तहत छात्रावासों की वास्तविक और मानसिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उसके बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर उचित कदम के बारे में निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही ‘वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर महाविद्यालयों की इकाइयों के साथ वंदेमातरम गान व ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान भी संचालित किया जाएगा। इसके माध्यम से अभाविप देश भर में विद्यार्थियों में डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर नियंत्रण को लेकर भी अभियान चलाएगी।

देहरादून परेड ग्राउंड स्थित बसाए गए बिरसा मुंडा नगर में आयोजित अभाविप का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन समाप्त होने के बाद आज परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने तीन दिन तक अधिवेशन में चले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल 5 प्रस्ताव पारित किये गये। पर्याप्त वित्तीय आवंटन सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक संरचना के अंतर्गत लाने की आवश्यकता, बांग्लादेशी घुसपैठ: राष्ट्रीय सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चुनौती, मानवीय क्रियाकलापों से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं के निवारण हेतु समाज की भूमिका और विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध संगठित समाज ही समाधान विषयक इन चार प्रस्तावों को प्रतिनिधियों ने प्राप्त सुझावों के अनुसार संशोधन कर पारित किया। इसके अलावा समाज परिवर्तन का वाहक बने युवा विषयक प्रस्ताव को भी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में पारित किया गया।

डॉ सोलंकी ने कहा कि अभाविप आज समूचे विश्व में छात्रों का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। क्रियाकलापों पर आधारित महामंत्री प्रतिवेदन में अभाविप के कार्यक्रम, गतिविधियां, आंदोलन एवं सदस्यता के बारे में बताया गया है। अभाविप के सदस्यों की संख्या 76 लाख 98 हजार 4 सौ 48 हो गयी है । इस वर्ष सदस्यता अभियान में अभाविप ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर अब तक की सर्वाधिक सदस्य बनाये हैं। उन्होंने संघ शताब्दी वर्ष में समाज परिवर्तन के पंच प्रण का भी आग्रह किया।

इस दौरान अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक हर्ष अत्री, उत्तराखंड के संगठन मंत्री ऋषभ रावत, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य शिप्रा बसेड़ा मौजूद थींं।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

Powered By Sangraha 9.0