अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के खिलाफ 13 काे मैच खेलेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री

युगवार्ता    01-Dec-2025
Total Views |
रेवंत रेड्डी


हैदराबाद, 1 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना राज्य को विश्व में पहचान दिलाने के मकसद से राज्य सरकार 'तेलंगाना राइजिंग 2047' पहल के तहत अर्जेंटीना के प्रख्यात खिलाड़ी लियोनेल मेसी को तेलंगाना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बुलाने पर काम कर रही है। इसके लिए

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खास तैयारी कर रहे हैं। मेसी जल्द ही भारत दौरे के तहत हैदराबाद आ रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दौरे के पोस्टर का अनावरण किया है।

13 दिसंबर को हैदराबाद में स्थित उप्पल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच होगा। इस मैच में मेसी खेलेंगे और उनका मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तैयारी कर रहे हैं। वे इसके लिए कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथी प्लेयर्स का कहना है कि फुटबॉल प्लेयर मेसी के खिलाफ इस मैच में मुख्यमंत्री सेंटर फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलेंगे। इस मैच और फुटबॉल के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी को लेकर हैदराबाद के लोगों में दिलचस्पी बढ़ने लगी है। इसे लेकर अर्जेंटीना से जुड़े आयोजकों ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मुख्यमंत्री रेवंत के साथ उनकी एक खास बैठक भी होगी। मेसी के दौरे काे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने आधिकारिक पुष्टि की है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी एक्स पर ट्वीट कर मेसी के दौरे के बारे में जानकारी दी है और वे मेसी के साथ मैच के लिए रात में कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी जोओटी भारत दौरे पर आ रहे हैं। मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और उसी शाम हैदराबाद पहुंच जाएंगे। इसके बाद वे 14 दिसंबर को मुंबई और 15 दिसंबर को नई दिल्ली में भी रहेंगे। ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट और 2022 वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान मेसी दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अपने हैदराबाद के दौरे को लेकर मेसी ने भी पुष्टि की है। नई दिल्ली में उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags