सीएए आवेदन के बाद एक महीने में मिली नागरिकता, एसआईआर के माहौल के बीच राहत में नदिया के ‘बांग्लादेशी’ दंपति

युगवार्ता    01-Dec-2025
Total Views |
दंपति


नदिया, 01 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार की ओर से बार-बार कहा गया था कि सीएए के तहत आवेदन करने पर बांग्लादेशी मुस्लिमों को छोड़कर बाकी सभी धर्मों के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इसी घोषणा पर भरोसा कर नदिया जिले में रहने वाले एक ‘बांग्लादेशी’ दंपति ने आवेदन किया था। अब मात्र एक महीने के भीतर ही उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है। एसआईआर के माहौल में नागरिकता का प्रमाणपत्र पाकर दंपति ने बड़ी राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार, लतुराम सिकदार और पद्मा सिकदार मूल रूप से बांग्लादेश के निवासी थे। इस्लामिक कटरपंथियों के अत्याचार से तंग आकर वे कुछ वर्ष पहले अवैध रूप से भारत आ गए और नदिया जिले के ताहेरपुर के कामगाछी जयपुर इलाके में रहने लगे। भारत आने के बाद उन्होंने अवैध तरीके से आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

राज्य में हाल ही में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद वोटर लिस्ट की कड़ाई से जांच की जा रही है। आयोग के अनुसार, यदि 2002 की वोटर लिस्ट में व्यक्ति या उसके परिवार का नाम नहीं है, तो परेशानी हो सकती है। इसी वजह से राज्य के कई लोग चिंतित हैं।

दंपति का नाम स्वाभाविक रूप से 2002 की सूची में नहीं था, जिससे वे बेहद परेशान थे। इसी कारण उन्होंने केंद्र के निर्देशानुसार सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन किया।

सूत्रों के अनुसार, दंपति ने अक्टूबर में आवेदन किया था और 19 नवंबर को उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र मिल गया। नागरिकता मिलते ही उनकी चिंताएं खत्म हो गईं। लतुराम ने कहा कि अत्याचार से मजबूर होकर एक कपड़े में भारत आये थे। यहीं बड़े हुए। एसआईआर को लेकर डर था, लेकिन केंद्र सरकार ने अपना वादा निभाया। सीएए में आवेदन किया और नागरिकता का दस्तावेज मिल गया।

रानाघाट उत्तर-पश्चिम के भाजपा विधायक पार्थसारथी चटर्जी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि घबराने की जरूरत नहीं। इस दंपति को नागरिकता मिल चुकी है। आने वाले दिनों में जो भी आवेदन करेंगे, उन्हें भी नागरिकता प्रदान की जाएगी।”

एसआईआर को लेकर राज्य में बढ़ती आशंकाओं के बीच इस दंपति को नागरिकता मिलना राजनीतिक व प्रशासनिक चर्चा का विषय बन गया है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

Tags