लिथुआनिया पर ‘हाइब्रिड अटैक’ को लेकर बेलारूस पर और प्रतिबंधों पर विचार करेगा ईयू

01 Dec 2025 23:11:00

ब्रसेल्स, 01 दिसंबर (हि.स.)। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नाउसेडा से फोन पर बातचीत कर देश के हवाई क्षेत्र में हाल ही में बढ़ी संदिग्ध गुब्बारा गतिविधियों पर चिंता जताई।

उर्सुला वॉन ने कहा कि “बेलारूस के साथ सीमा पर स्थिति बिगड़ रही है, क्योंकि तस्करी वाले गुब्बारों के लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र में बढ़ते प्रवेश गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।”

वॉन डेर लेयेन ने इस घटना को बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के शासन की “पूरी तरह अस्वीकार्य हाइब्रिड हमला” करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि “लिथुआनिया को हमारी पूरी एकजुटता प्राप्त है,” और बताया कि यूरोपीय संघ अपने प्रतिबंध ढांचे के तहत “अतिरिक्त कदमों” की तैयारी कर रहा है।

ईयू अधिकारियों का कहना है कि हाल के महीनों में बेलारूस से गुब्बारों के जरिए तस्करी और निगरानी गतिविधियों के प्रयास बढ़े हैं, जिससे बाल्टिक क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं गहरा गई हैं।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0