
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक सड़क दुर्घटना में जमीअत उलमा के चार सदस्यों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में दिल्ली से एक प्रतिनिधमंडल पहुंचा। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी का विशेष संदेश भी पहुंचाया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि दीऩी तालीमी बोर्ड, जमीअत उलमा मध्यप्रदेश की बैठक से लौटते समय जमीअत उलमा श्योपुर के चार सदस्य एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान से हाथ धो बैठे। बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न ज़िलों से जमीअत के ज़िम्मेदारान शामिल हुए थे, जिनमें श्योपुर से दो उलेमा सहित चार सदस्य भी उपस्थित थे। वापसी के दौरान रसिया नामक स्थान पर उनकी गाड़ी सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पूरे शोपुर में शोक और सदमे की लहर दौड़ गई।
जमीअत उला के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी ने कहा कि पूरा श्योपुर मातम में डूबा हुआ है। हर घर का माहौल ग़मनाक है और बुज़ुर्गों, बच्चों व महिलाओं की स्थिति अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मौलाना अनीसुर्रहमान के परिवार और उनके पाच नाबालिग बच्चों, उनके 12 वर्षीय पुत्र इबादुर्रहमान की स्थिति देखकर प्रतिनिधिमंडल बेहद भावुक हो गया। इसी तरह मौलाना खालिद के घर का माहौल भी बेहद दुखद था।
मौलाना क़ासमी ने सभी मृतकों के लिए दुआ-ए-मग़फिरत करते हुए कहा कि अल्लाह इन शहीदों को जन्नतुल फ़िरदौस में उच्च दर्जा प्रदान करे और परिजनों को सब्र-ए-जमील और अज्र-ए-अज़ीम से नवाज़े। उल्लेखनीय है कि जनाज़े की नमाज़ मौलाना नुमान क़ासमी (उपाध्यक्ष, जमीअत उलमा राजस्थान) ने अदा कराई।
जमीअत महासचिव के साथ प्रतिनिधिमंडल में मौलाना नुमान क़ासमी (उपाध्यक्ष, जमीअत उलमा राजस्थान), मौलाना महबूब (अध्यक्ष, जमीअत उलमा सवाई माधोपुर), मौलाना मामूनुर्रशीद (महासचिव, जमीअत उलमा सवाई माधोपुर), मौलाना मोहम्मद जाफ़र (उस्ताद, मदरसा नूरुल उलूम कर्मोदा), मौलाना सादिक, मौलाना अंसार नदवी, हाफ़िज़ अंसार, मौलाना फ़ारूक़ क़ासमी, मौलाना ज़हूर अहमद, क़ारी मोहम्मद आदिल (अध्यक्ष, जमीअत उलमा श्योपुर), मौलाना क़मरुद्दीन (उपाध्यक्ष), हाफ़िज़ मक़सूद (उपाध्यक्ष), हाफ़िज़ शहज़ाद (उपाध्यक्ष), मुफ़्ती शाह हुसैन (उपाध्यक्ष), मुफ़्ती मुन्तज़िर (महासचिव), मौलाना जावेद अली (प्रवक्ता), मौलाना इस्लाम, हाफ़िज़ शहनवाज़, हाफ़िज़ मोहम्मद सादिक, इजाज़ भाई और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद