केआईयूजी में तान्या चौधरी ने 64.29 मीटर थ्रो कर जीता हैमर थ्रो का स्वर्ण

01 Dec 2025 20:04:01
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की तान्या चौधरी ने मीट रिकॉर्ड तोड़कर हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता


जयपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) राजस्थान 2025 के तीसरे दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तान्या चौधरी सबसे बड़ा आकर्षण रहीं। तान्या ने महिलाओं की हैमर थ्रो में 64.29 मीटर का जोरदार थ्रो कर न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपने ही बनाए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया मीट रिकॉर्ड भी स्थापित किया। यह उनका लगातार तीसरा केआईयूजी स्वर्ण है।

पंजाब यूनिवर्सिटी की हकीकत कौर ग्रेवा ने 51.90 मीटर थ्रो कर रजत पदक जीता, जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी की अमनदीप कौर ने कांस्य अपने नाम किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को महिलाओं की शॉट पुट में भी स्वर्ण मिला, जहां शिक्ष्या ने 15 मीटर का बेस्ट थ्रो दर्ज किया। कुल 13 स्वर्ण के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उधर, पदक तालिका में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 30 स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य के साथ लगातार शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

स्प्रिंट इवेंट्स में कीर्थना और देशाई का जलवा

शाम के सत्र में जैन यूनिवर्सिटी की कीर्थना ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.94 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीना पारीक ने रजत और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की समृति जमवाल ने कांस्य जीता।

पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में शिवाजी यूनिवर्सिटी के रुशिप्रसाद देशाई सबसे आगे रहे। उन्होंने 10.53 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण हासिल किया। पुणे यूनिवर्सिटी के लौकिक मेलगे को रजत और सोमैया विद्याविहार के जय भोइर को कांस्य मिला।

लंबी दूरी की दौड़ में नई प्रतिभाओं की चमक

दिन की शुरुआत महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की बुशरा खान ने 18:15.27 का समय लेकर पहला स्वर्ण जीता। पुरुषों की 5000 मीटर रेस में लालित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के त्रिलोक कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

अन्य परिणामों में मुकाबलों का रोमांच

डिस्कस थ्रो में मैंगलोर यूनिवर्सिटी के नागेंद्र अन्नप्पा नाइक, पोल वॉल्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के रीगन गणेशन और लंबी कूद में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी की दीपांशी सिंह ने स्वर्ण पर कब्जा किया।

बीच वॉलीबॉल में वीएलएस इंस्टीट्यूट (महिला) और एसआरएम यूनिवर्सिटी (पुरुष) ने स्वर्ण जीते।

फुटबॉल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी महिला फाइनल में पहुंच गई हैं।

हॉकी सेमीफाइनल में कीट यूनिवर्सिटी और आईटीएम यूनिवर्सिटी विजेता बनकर उभरीं।

कुल मिलाकर, केआईयूजी राजस्थान 2025 के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड, रफ्तार और रोमांच की नई लकीरें खींचीं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0