
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तीन प्रमुख खिलाड़ियों प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को रेल मंत्रालय ने आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (ओटीपी) देकर ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी- स्पोर्ट्स) पर पदोन्नत कर दिया है। यह प्रमोशन उन्हें आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेशों के अनुसार—
प्रतिका रावल ः वरिष्ठ लिपिक प्रतिका रावल को उत्तर रेलवे से ग्रुप ‘बी’ के ओएसडी (स्पोर्ट्स) पद पर पदोन्नत किया गया है।
स्नेह राणा ः सीसीटीसी के पद पर कार्यरत अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देकर ग्रुप ‘बी’ के ओएसडी (स्पोर्ट्स) पद पर नियुक्त किया गया है।
रेणुका सिंह ठाकुर ः जूनियर क्लर्क रेणुका सिंह ठाकुर को उनकी विश्व कप प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप ‘बी’ के ओएसडी (स्पोर्ट्स) पद पर पदोन्नति दी गई है।
ये तीनों खिलाड़ी अब ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर के समकक्ष वेतन और सुविधाएं प्राप्त करेंगी।
रेल मंत्रालय ने उत्तर रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे खेल कोटे के अंतर्गत उपलब्ध ग्रुप ‘बी’ पदों का उपयोग करते हुए तीनों खिलाड़ियों की पदोन्नति की प्रक्रिया तुरंत पूरी करें।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की इस पहल से महिला क्रिकेटरों को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार