भारतीय रेलवे ने महिला क्रिकेटर प्रातिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को दिया प्रमोशन

01 Dec 2025 22:10:01
केंद्रीय रेल, अश्विनी वैष्णव के साथ प्रतीका, स्नेह राणा और रेणुका


-भारतीय विश्व कप विजेता टीम की तीनों खिलाड़ी बनी ओएसडी (स्पोर्ट्स)-तीनों खिलाड़ियों को मिलेगा आर्थिक सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारियां

नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम की तीन प्रमुख खिलाड़ियों प्रातिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देते हुए ग्रुप ‘बी’ अधिकारी-स्तर के पद ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी स्पोर्ट्स) पर पदोन्नत किया है। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान की सराहना के रूप में दिया गया है।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की इस पहल के तहत तीनों खिलाड़ियों को अब 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स के लेवल-8 पर ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित अधिकारी के समान वेतनमान और लाभ मिलेंगे। इससे उन्हें आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ प्रशासनिक भूमिकाएं भी सौंपी जाएंगी।

पिछले महीने, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित समारोह में तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।

प्रातिका रावल

दिल्ली की ओपनिंग बैटर और नॉर्दर्न रेलवे में वरिष्ठ क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रातिका रावल को अब ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद ओएसडी (स्पोर्ट्स) पर पदोन्नत किया गया है। उन्होंने विश्व कप अभियान में भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रेणुका सिंह ठाकुर

नॉर्दर्न रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात रेणुका सिंह ठाकुर को भी ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित पद ओएसडी (स्पोर्ट्स) पर प्रमोशन मिला है। दाएं हाथ की मीडियम-फास्ट गेंदबाज रेणुका ने टूर्नामेंट में कई निर्णायक मुकाबलों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

स्नेह राणा

उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेह राणा, जो नॉर्दर्न रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर कार्यरत थीं, अब ओएसडी (स्पोर्ट्स) के रूप में ग्रुप ‘बी’ अधिकारी बन गई हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद, दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दिया।

भारतीय रेलवे लंबे समय से देश के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता आया है और इसके खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0