रायपुर में पहुंची भारतीय और दक्षिण अफ्रीका की टीम

युगवार्ता    01-Dec-2025
Total Views |
खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में बस में ले जाया गया


चार्टर्ड फ्लाइट से उतरते क्रिकेट खिलाड़ी


रायपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच है। इसके लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम आज शाम रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंच गई है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे थे। सुरक्षा कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में मेफेयर होटल तक पहुंचाया। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से लग्जरी बसें पहले ही रायपुर पहुंची हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार टीमों के लिए खानपान की व्यवस्था भी विशेष रखी गई है। टीम इंडिया के लिए अलग अलग राज्यों के व्यंजन रखे गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवान भी शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए विदेशी मेन्यु तैयार किया गया है। दोनों टीमों के लिए खास न्यूट्रीशियन डाइट लिस्ट के अनुसार खाना बनाया जाएगा।

स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हैं। करीब 70 प्रतिशत काम निपट चुका है और बाकी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। दर्शकों की बैठने की व्यवस्था सुधारने के लिए टूटी कुर्सियों को बदला गया है। पूरे परिसर में पेंट का काम पूरा कर स्टेडियम को नया लुक दिया गया है।

दोनों टीमें मंगलवार, 2 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 1:30 बजे और भारतीय टीम शाम 5:30 बजे अभ्यास शुरू करेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच बुधवार, 3 दिसंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा, ताकि ओवर चार्जिंग न हो। स्टेडियम में कई जगह रेट-चार्ट चस्पा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags