
कोलकाता, 02 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवीन्द्रनाथ सामंता को राज्य का नया लोकायुक्त नियुक्त किया। यह फैसला राज्य सचिवालय नवान्न में हुई लोकायुक्त चयन समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। समिति के सदस्य के रूप में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बैठक में उपस्थित नहीं हुए। अधिकारियों ने बताया कि नियमों के अनुसार उनके कार्यालय को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया था।
फैसले के बाद राज्य सरकार ने कहा कि नये लोकायुक्त की नियुक्ति के साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर