साईं पैरेंटरल लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया की नौमेड फार्मा को 125 करोड़ रुपये में खरीदा

01 Dec 2025 19:10:01
कंपनी के जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 01 दिसंबर (हि.स)। हैदराबाद की फार्मास्युटिकल कंपनी साईं पैरेंटरल लिमिटेड (एसपीएल) ने ऑस्ट्रेलिया की नौमेड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का 125 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। यह 60 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की रेवेन्यू वाली एक कंपनी है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में फार्मेसी चेन को प्राइवेट लेबल ओवर द काउंटर (ओटीसी) प्रोडक्ट्स की सप्लायर है।

एसपीएल ने सोमवार को एडिलेड की फार्मास्यूटिकल कंपनी नौमेड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में 74.6 फीसदी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, जिसकी कुल कीमत भारतीय मुद्रा में 125 करोड़ रुपये है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल केके ने कहा कि यह अधिग्रहण ग्लोबल, इनोवेशन-लेड फॉर्मूलेशन और सीडीएमओ प्लेटफॉर्म बनने की हमारी यात्रा में एक अहम और बदलाव लाने वाला मील का पत्थर है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्क थुलबोर्न ने कहा कि हम इस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को फॉर्मल बनाने के लिए उत्साहित हैं। साईं पैरेंटरल के साथ काफी समय तक काम करने के बाद हमें भरोसा है कि हम मिलकर अपने प्रोडक्ट पाइपलाइन को तेज़ कर सकते हैं।

साईं पैरेंटरल लिमिटेड ने 30 सितंबर को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी के समक्ष अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू वाले इस ऑफर में 285 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 3,500,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

साईं पैरेंटरल लिमिटेड (एसपीएल) एक भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी है। यह एक डायवर्सिफाइड फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी भी है, जो विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के लिए पैरेंटरल फॉर्मूलेशन (इंजेक्टेबल दवाएं) के निर्माण में विशेषज्ञता भी रखती है। यह ब्रांडेड जेनेरिक फॉर्मूलेशन और कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) सेवाओं के क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी और यह डब्ल्यूएचओ-जीएमपी और आईएसओ प्रमाणित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0