ट्रम्प ने कहा- इजराइल के लिए सीरिया के साथ ‘मजबूत संवाद’ बनाए रखना बेहद जरूरी

01 Dec 2025 23:11:00

वॉशिंगटन, 01 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि इजराइल के लिए सीरिया के साथ “मजबूत संवाद” बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि “ऐसी कोई भी घटना न हो जो सीरिया के एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में विकसित होने में बाधा डाले।”

ट्रम्प ने नवंबर में व्हाइट हाउस में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराअ से मुलाकात की थी, यह अपनी तरह की पहली उच्च-स्तरीय बैठक थी। अब ट्रम्प का कहना है कि अल-शराअ “अच्छी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं” और उनका विश्वास है कि “सीरिया और इजराइल के बीच लंबे समय तक टिकने वाला और समृद्ध संबंध” स्थापित हो सकता है।

ट्रम्प की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पिछले सप्ताहांत इजराइल ने दक्षिणी सीरिया में एक सैन्य अभियान चलाया था। इस अभियान में 13 लोगों की मौत हुई। इजराइली सेना दो इस्लामिक मिलिटेंट ग्रुप के नेताओं को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, जिन पर आरोप है कि वे इज़राइल पर हमले की साजिश रच रहे थे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0