राष्ट्रपति 11-12 दिसंबर को मणिपुर दौरे पर जाएंगी

10 Dec 2025 18:12:01
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 11 और 12 दिसंबर को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, 11 दिसंबर को इम्फाल पहुंचने पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वह ऐतिहासिक मपल कांगजेइबुंग में आयोजित पोलो प्रदर्शनी मैच का अवलोकन करेंगी। शाम को राज्य सरकार द्वारा उनके सम्मान में सिटी कन्वेंशन सेंटर, इम्फाल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी राष्ट्रपति शामिल होंगी। इस अवसर पर वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी।

अपने दौरे के दूसरे दिन 12 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मु नुपी लाल स्मारक परिसर जाकर मणिपुर की वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। बाद में वह सेनापति जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जहां वह जिले के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0