प्रधानमंत्री ने नागरिकों से ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान से जुड़ने की अपील की

10 Dec 2025 09:52:01
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नागरिकों से ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। यह पहल देशभर के लोगों को उनके भूले-बिसरे और बिना दावे वाले वित्तीय संसाधनों- जैसे बिना दावा की जमा राशि, बीमा राशि, डिविडेंड और अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों को वापस पाने में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिंक्डइन ब्लॉग साझा करते हुए लिखा कि यह आपके भूले हुए वित्तीय संसाधनों को नए अवसर में बदलने का मौका है। ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ आंदोलन में भाग लें।

उल्लेखनीय है कि सरकार का मानना है कि ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ पहल से करोड़ों रुपए के बिना दावे वाले फंड सही हकदारों तक पहुंच सकेंगे। वित्तीय संस्थानों के अनुसार बड़ी संख्या में खातों और निवेशों में वर्षों से दावा न किए गए भुगतान जमा पड़े हैं, जिन्हें अब एक आसान प्रक्रिया के माध्यम से वापस प्राप्त किया जा सकता है। अभियान में आम लोगों को उनके नाम से जुड़े वित्तीय दावों की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0