सूचना आयोग सहित कुछ सरकारी पदों के लिए अहम बैठक, राहुल गांधी ने जताई असहमति

10 Dec 2025 18:42:01
लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) सहित महत्वपूर्ण नियुक्तियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की। संसद भवन में लगभग डेढ घंटे चली इस बैठक में इन पदों पर सुझाए गए नामों पर सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों के अनुसार सीवीसी, सीआईसी एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए कुछ नाम सुझाए गए थे, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन नामों का विरोध जताया। उन्होंने इस मुद्दे पर लिखित रूप से असहमति जताई है।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त और केन्द्रीय सतर्कता आयोग के सर्तकता आयुक्त के नाम पर सहमति बनानी थी। इन पदों के चयन के लिए तीन सदस्य होते हैं जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, और गृह मंत्री शामिल हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में, राहुल गांधी इन निगरानी निकायों के प्रमुखों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार चयन समितियों के वैधानिक सदस्य हैं। राहुल गांधी ने लगातार यह चिंता जताई है कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए गठित संस्थानों की स्वायत्तता और स्वतंत्रता को कमजोर करने के प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0