राहुल गांधी 17 दिसंबर को पेरिस में भारतीय समुदाय से करेंगे मुलाकात

10 Dec 2025 18:00:01
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 दिसंबर को अपने फ्रांस दौरे के दौरान राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में उनके साथ भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के मुताबिक इस दौरान राहुल गांधी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने, एनआरआई से जुड़े मुद्दों और भारतीय ओवरसीज कांग्रेस की भूमिका को बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श होगा। बैठक का उद्देश्य यह समझना है कि भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के संपर्क को और विस्तृत करने और इसकी विचारधारा को विदेशों में फैलाने में योगदान देना है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0