अरुणाचल में दर्दनाक हादसा, असम के 22 मजदूरों की मौत

11 Dec 2025 16:12:01

तिनसुकिया (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के आंजाव जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में असम के 22 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार काे बताया कि एक डंपर अनियंत्रित होकर पहाड़ी सड़क से गहरी खाई में गिर गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर मजदूरों को लेकर कार्यस्थल की ओर जा रहा था तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। इनमें से 19 मजदूर तिनसुकिया के गेलापुखुरी चाय बागान एवं अन्य आसपास से अरुणाचल प्रदेश में काम के लिए गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। अब तक 13 मृतकों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि बाकी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

मृतकों की पहचान बुधेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जॉन कुमार, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मानकी, बीरेंद्र कुमार, अगर ताती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनाश मुंडा के रूप में हुई है।

स्थानीय प्रशासन असम सरकार के साथ समन्वय कर मृतकों की पहचान, आगे की कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर रहा है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0