पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद को 14 साल की कैद, मिलिट्री कोर्ट ने 4 गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया

11 Dec 2025 21:03:01

इस्लामाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) फैज हमीद को सेना की मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है। करीब 15 महीने चली कोर्ट मार्शल प्रक्रिया के बाद यह फैसला जारी किया गया।

सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार हमीद को राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप, देश के हितों को नुकसान पहुंचाने, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के उल्लंघन, और सरकारी अधिकारों व संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़े चार गंभीर आरोपों में दोषी पाया गया है।

अदालत ने हमीद को अपील का अधिकार भी दिया है। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगियों में गिने जाते रहे हैं, इसलिए इस फैसले को देश की राजनीति और सेना के भीतर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

ऐतिहासिक गिरफ्तारी और लंबी कानूनी प्रक्रिया

फैज हमीद को अगस्त 2023 में टॉप सिटी हाउसिंग घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहला मौका था जब किसी पूर्व आईएसआई चीफ को किसी जांच के तहत हिरासत में लिया गया।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उनकी भूमिका की जांच शुरू हुई, जिसके बाद सेना ने अप्रैल 2024 में एक उच्चस्तरीय समिति गठित की। इसी जांच के आधार पर उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही आगे बढ़ी।

टॉप सिटी हाउसिंग प्रोजेक्ट के प्रबंधन ने आरोप लगाया था कि हमीद ने सोसाइटी मालिक मोइज खान के निवास और कार्यालय पर अनुचित छापेमारी करवाई थी। उच्चतम न्यायालय ने बाद में शिकायत को रक्षा मंत्रालय के पास भेजा, जिसके बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ा।

5 अरब रुपये की रिश्वत का गंभीर आरोप

फैज हमीद पर अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम से जुड़े मामले में 5 अरब रुपये की रिश्वत लेने का आरोप भी सामने आया था। यह दावा इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फैजल वाबडा ने किया था।

अल-कादिर ट्रस्ट वही मामला है, जिसमें मई 2023 में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी और कई महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद पीटीआई के कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0